अलीगढ़/ जिला बिजनौर : थाना रेहड़ क्षेत्र का एक मामला सामने आया है,कि बिना सबूत जानलेवा हमले के मामले में पांच लोगों को जेल भेजना पड़ा भारी दो दरोगा समेत थाना प्रभारी किए सस्पेंड, एसपी
एस 0 पी अभिषेक झा
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एसपी अभिषेक झा ने इस घटना की सीओ धामपुर से जांच कराई तो पाया कि ग्राम रेहड़ के एक पक्ष से सांठगांठ कर दूसरे पक्ष के पांच लोगों को बिना सबूत जेल भेजना,एक अव्यक्ति का विवेचना में नाम बढ़ाने का मामला सामने आया है। इस दौरान सीओ ने अपनी जांच आख्या एसपी को भेज दी। जांच के आधार पर एसपी ने रेहड़ थाना प्रभारी किशन सिंह अवतार,दो दरोगा फिरोज खान और राजीव सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
Post A Comment: