जनपद अलीगढ़: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार आज दिनांक 10-05-2025, दिन शनिवार, को प्रातः 10ः30 बजे जिला न्यायालय, अलीगढ़ में वर्ष 2025 की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ श्री अनुपम कुमार द्वारा, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय श्री रनधीर सिह, पीठासीन अधिकारी वाणिज्यिक न्यायालय श्री विवेक त्रिपाठी, एवं पीठासीन अधिकारी मोटरयान दावा अधिकरण श्री जयसिंह पुण्ढीर की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायालय अलीगढ एवं परिवार न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहें। इसके साथ ही साथ इस अवसर पर  दि अलीगढ बार एसोसिऐशन के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, दि सिविल बार एसोसिऐशन के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार सक्सैना एवं दि अलीगढ बार एसोसिऐशन के महासचिव श्री दीपक बंसल भी उपस्थित रहे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलीगढ के सचिव नितिन श्रीवास्तव, अपर जिला जज द्वारा जानकारी देते हुये अवगत कराया गया कि वर्ष 2025 की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत में श्री अनुपम सिंह, जिला न्यायाधीश, अलीगढ द्वारा 02 वाद का निस्तारण कर रू    500/- अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री रणधीर सिंह, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय अलीगढ़ द्वारा 22 पारिवारिक वाद का निस्तारण किया गया, श्री जय सिंह पुंण्ढीर, पीठासीन अधिकारी, मोटरयान दुर्घटना प्रतिकर न्यायाधिकरण, अलीगढ़ द्वारा 128 वाद का निस्तारण कर रूपया 73680196/-का प्रतिकर लगाया गया, श्री हरविन्द्र सिंह, अपर जिला जज कोर्ट सं0-01 द्वारा 01 वाद का निस्तारण कर रू0 500/-अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री सुभाष चन्द्रा-टप्प्प्, विशेष न्यायाधीश(एससी/एसटी एक्ट), अलीगढ द्वारा 06 वाद का निस्तारण कर रू0 2400/-अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री राकेश वशिष्ठ, अपर जिला जज, कोर्ट संख्या-03 द्वारा 03 वाद का निस्तारण किया गया, श्री संजय कुमार यादव, विशेष न्यायाधीश (ई.सी. एक्ट) द्वारा 122 वाद का निस्तारण कर रू० 457200/- का अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री अभिषेक कुमार बागड़िया, अपर जिला जज/विशेष न्यायाधीश (पोक्सो), अलीगढ द्वारा 10 वाद का निस्तारण कर रू0 5000/- अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्रीमती पारूल अत्री, अपर जिला जज कोर्ट सं०-4(गैगस्टर), अलीगढ़ द्वारा 2 वाद का निस्तारण कर रू0 25500/- अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री रवीश अत्री, अपर जिला जज, कोर्ट सं०-05(एनडीपीएस), अलीगढ़ द्वारा  09 वाद का निस्तारण कर रू0 500/- अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री नवल किशोर सिंह, अपर जिला जज कोर्ट सं०-06 अलीगढ़ द्वारा 02 वाद का निस्तारण किया गया, श्री प्रदीप कुमार जयंत, अपर जिला जज कोर्ट सं०-11 अलीगढ़ द्वारा 1 वाद का निस्तारण कर रू० 12000/- अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री प्रदीप कुमार राम, अपर जिला जज(पोक्सो एक्ट) कोर्ट सं०-02 द्वारा 02 वाद का निस्तारण कर रू० 1000/- अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री अनिल कुमार-टप्प्प्, अपर जिला जज(पोक्सो एक्ट) कोर्ट सं०-01 द्वारा 01 वाद का निस्तारण कर रू० 500/- अर्थदण्ड वसूल किया, श्री विनय तिवारी, अपर जिला जज(पोक्सो एक्ट) कोर्ट सं०-3 द्वारा 07 वाद का निस्तारण कर रू० 5000/- अर्थदण्ड वसूल किया, श्री अमित कुमार तिवारी, अपर जिला जज कोर्ट सं०-14 अलीगढ द्वारा 01 वाद का निस्तारण कर रू0 15000/- अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्रीमती अंजू राजपूत, अपर जिला जज (एफटीसी) कोर्ट सं०-01 अलीगढ़ द्वारा 03 वाद का निस्तारण किया।

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post A Comment: