रिपोर्टर आकाश कुमार 

जनपद अलीगढ़: कस्बा हरदुआगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नगला बबुल में जमीन को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर चले लात घूंसे,महिला जख्मी हो गई  

प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरव कुमार निवासी नगला बबुल ने जानकारी देते हुए बताया कि नब्बे वर्ष पूर्व बुजुर्गों ने खेतों के बंटवारे किए थे। तथा ग्राम पास का भूखंड पीड़ित के पास है,उसमें एक कमरा बना होने के साथ ट्यूबल लगा है। परंतु कुछ दूरी पर ही सहखतेदार राजवीर और उदयवीर व महिपाल लोकेश आदि दूसरे भूखंड पर काबिज है। पीड़ित गौरव ने यह भी बताया कि विपक्षी ग्राम के पास वाली जमीन पर कब्जा चाहते हैं।तथा बुधवार को पीड़ित की पत्नी दीप्ति गोबर डालने गई थी। इसी बीच विपक्षियों ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से हमला कर दिया,जिससे वह लहू लुहान होकर जमीन पर गिर गई।

Share To:

Post A Comment: