रिपोर्टर आकाश कुमार 

अलीगढ़ जनपद 30 अप्रैल 2025 : जिला मजिस्ट्रेट संजीव रंजन ने बुधवार को ट्रस्ट द्वारा संचालित गांधी आई नेत्र चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं, चिकित्सीय सेवाओं, उपकरणों एवं मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। इससे पूर्व डीएम ने नेत्र चिकित्सालय के संस्थापक डॉ0 मोहनलाल अग्रवाल की पुण्यतिथि पर परिसर में स्थापित स्टैच्यू पर माल्यार्पण भी किया।

 जिला मजिस्ट्रेट ने निरीक्षण के उपरांत चिकित्सालय में योगदान दे रहे ट्रस्टीगण, नेत्र चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि वे सभी मानवता की सच्ची सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दृष्टिहीनता से पीड़ित व्यक्तियों को रोशनी देना एक पुण्य कार्य है और ऐसे कार्यों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है।

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि चिकित्सालय की साफ-सफाई, मरीजों के साथ व्यवहार एवं निःशुल्क सेवाएं अत्यंत सराहनीय हैं। जिला प्रशासन ऐसे समाजसेवी कार्यों में हर संभव सहयोग करेगा। डीएम ने इस दौरान मरीज असलम, डी0के0 वर्मा एवं कुछ अन्य तीमारदारों से भी बात की। डॉ0 अमित कुमार गुप्ता द्वारा संचालित स्वच्छ शाकाहारी भोजनालय में व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए नकवी ब्लॉक के सम्मुख पौधरोपण भी किया। मधुप लहरी ने बताया कि गांधी आई नेत्र चिकित्सालय की स्थापना 1928 में डॉ0 मोहनलाल अग्रवाल द्वारा की गई। पद्मश्री डॉ0 मोहनलाल अग्रवाल का जन्म 1905 में हुआ और अल्प आयु में सन 1962 में वह हम सभी को छोड़कर परमात्मा में विलीन हो गए। उन्होंने डीएम को आज़ादी से पूर्व की विजटर बुक भी दिखाई। मधुप लहरी ने चिकित्सालय की बेहतरी के लिए कुछ आवश्यकताओं, समस्याओं के बारे में जानकारी देते हुए चिकित्सालय परिसर के पीछे हो रहे जलभराव वाली जमीन का चिकित्सालय हित में सदुपयोग करने का भी अनुरोध किया।

 इस अवसर पर चिकित्सालट्र स्ट के पदाधिकारी सचिव वी0 के0 बजाज, पिंकी भाटिया, अमित नंदन संयुक्त सचिव, सुरेश गोविल कोषाध्यक्ष, डॉ0 अजय सक्सेना, डॉ अमित गुप्ता, मधुप लहरी, पी0के0 माथुर, प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे। वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ0 प्रीतपाल सिंह ने अन्य नेत्र चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की ओर से डीएम संजीव रंजन को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

Share To:

Post A Comment: