रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ महानगर: के विभिन्न क्षेत्रों में एल एंड टी कंपनी द्वारा पुरानी केबिलो पर स्मार्ट विद्युत मीटर धडा धड़ लगाए जा रहे हैं।
जबकि यूपी सरकार ने इस कम्पनी को मय केबिल के स्मार्ट विद्युत मीटर लगाने का ठेका दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक कंपनी के कर्मचारी कई माह से विद्युत उपकेंद्र शांति निकेतन एडीए शाहजमाल एवं डी सेंटर विद्युत उपकेंद्र, ऐलमपुर उपकेंद्र, लालताल क्षेत्रों में हजारों स्मार्ट मीटर पुरानी केबिलो पर ही लगाए गए हैं। इसी क्रम में विद्युत उपकेंद्र गूलर रोड क्षेत्र जंगल गढ़ी, सराय मियां, कैलाश गली, देहली गेट, गुरुद्वारा वाली गली, गली कुरेशियान,चाबी वाली गली समेत अन्य मोहल्लों में भी इसी प्रकार विद्युत स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। इधर क्षेत्रीय लोगों ने हमारे संवाददाता को बताया कि विद्युत स्मार्ट मीटर पुरानी केबिलो पर ही लगाए गए हैं। जबकि उपभोक्ता ने कहा कि हमारी केविल जर्जर हो रही है, नई केविल लगा दो। इस दौरान कर्मचारियों का कहना था कि हमारे पास नई केविल नहीं है। बाजार से खरीद लाओ लगा देगें। ज्ञात रहे कि यह कर्मचारी क्षेत्र में रात्रि नौ-दस बजे तक मीटर लगा रहे है। इन कर्मचारियों के सामने बहुत ही ज्यादा मजबूरी होने पर विद्युत उपभोक्ता के परिसर पर नई केविल के साथ मीटर लगा दिया जाता हैं। सुनने में यह भी आया है कि स्मार्ट मीटर लगाने एवं कम चलने के नाम से उपभोक्ताओं से दो सौ रुपए से लेकर पांच सौ रुपए तक वसूल रहे हैं। इस दौरान कर्मचारी उस्मान ने बताया कि उपभोक्ताओं से नई केविल भी मंगाई जा रही है। साथ में अवैध रूप से रुपए भी लिए जा रहे हैं। दरअसल हम आपको बता दें कि सरकार प्रदेश में विद्युत स्मार्ट मीटर बिजली चोरी रोकने हेतु लगवाए जा रहे हैं। इस मामले में डी सेंटर अवर अभियंता किशन स्वरूप से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि हमारे पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। ना ही किसी उपभोक्ता ने मीटर लगाने के नाम रुपए लेने की शिकायत की है।
Post A Comment: