रिपोर्टर आकाश कुमार 

अलीगढ़ महानगर 19 मई 2025: जिलाधिकारी संजीव रंजन ने सोमवार को रोज की ही भांति कलैक्ट्रेट में जनता की समस्याओं और शिकायतों को सुनकर अधिकारियों को त्वरित एवं प्रभावी निराकरण के निर्देश दिए।

दिव्यांगजनों के लिए विशेष व्यवस्था:

सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देेश्य से जिलाधिकारी के निर्देश पर दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि वे भी पूरी गरिमा और आत्मविश्वास के साथ अपनी बात रख सकें। डीएम संजीव रंजन का कहना है कि जिला प्रशासन हर नागरिक की सुविधा और सम्मान के लिए सतत प्रयासरत है।

Share To:

Post A Comment: