रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ महानगर 7 नवम्बर 2025 जिले का राजस्व बढ़ाने एवं स्टाम्प चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिला कलक्टर संजीव रंजन एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों एवं उनकी टीम द्वारा शुक्रवार जीटी रोड स्थित चूहरपुर, मथुरा रोड एवं कायमपुर क्षेत्र में अधिक मालियत वाले भूखण्डों की जांच की गई।
इस दौरान जिला कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों ने भौतिक सत्यापन कर अभिलेखों से उनका मिलान किया। अधिकारियों ने कहा कि जिले का राजस्व बढ़ाने के लिए सभी संबंधित विभाग समन्वय स्थापित कर ठोस व व्यापक स्तर पर कार्रवाई करें। स्टाम्प चोरी के प्रकरणों में दोषी पाए जाने पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि स्टाम्प एवं पंजीकरण विभाग द्वारा नियमित निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की राजस्व हानि न होने पाए। डीएम ने कहा कि जिला स्तर पर यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। इस दौरान एसडीएम गभाना हरिश्चन्द्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुधांशु कटियार, प्रशासनिक अधिकारी अरूण कुमार शर्मा एवं राजस्व निरीक्षक व लेखपाल उपस्थित रहे।


Post A Comment: