ग़ाज़ियाबाद। मंगलवार को वार्ड 78 शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद मे भाजपा के महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा रोज पार्क में 29 लाख के सड़क बनाने के कार्य का उदघाटन किया गया।
महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान ने बताया कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने विकास की गंगा बहा रखी है। पूरे गाजियाबाद मे जितना कार्य योगी सरकार ने किया है उतना आज तक किसी सरकार में नहीं हुआ।
वार्ड 78 शालीमार गार्डन मे निरंतर विकास के कार्य किए जा रहे हैं। सौंदर्यीकरण का कार्य जो शालीमार गार्डन मे पार्षद ओमवती देवी के द्वारा करवाये गए हैं वो अपने आप मे ही क्षेत्र की सुंदरता का बखान करते है। सभी आरडब्ल्यूए अध्यक्ष और निवासियों ने पप्पू पहलवान के क्षेत्र मे किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि शालीमार गार्डन वार्ड 78 की पार्षद ओमवती देवी द्वारा सौंदर्यीकरण पूरे वार्ड मे करवाया गया है।
इस अवसर पर सोशल वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष डीएन कौल, भूषण लाल, सुशील भसीन, मनोज मिश्रा, मनोज शर्मा, सुमित, अकील, सुमन, गीगु, राजेंद्र कोकारिया, भूपेन्दर गोस्वामी, ठाकुर जी, प्रतीक माथुर, राज जैन, अनिता राणा, आशा पवार, मुनेश कसाना, सुमन सती, निशा चौहान आदि गणमान्य निवासी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Post A Comment: