ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। रविवार 25 जून 2023। बारिश आते ही इंदिरापुरम का हाल बेहाल होना प्रारंभ हो गया है। रविवार की सुबह बारिश के बाद वार्ड 81 के अंतर्गत आने वाले नीतिखंड 1, 2, शक्तिखंड 1, 2, 3, 4 की गलियाँ तालाब बन गईं।
पानी भरा होने के कारण लोगों का घर से बाहर जाना या आना बंद हो गया। यहाँ तक कि लोगों ने एक दूसरे से मज़ाक करना शुरू कर दिया कि गली में नाव चलवानी चाहिए जिससे महिलाएं बच्चे घर से बाहर आ जा सकें।
गौरतलब है कि गलियों में पानी की निकासी का कोई मार्ग ना होने के कारण थोड़ी बारिश में ही गलियाँ तालाब बन जाती हैं।
आम जनता इस नियमित समस्या से बुरी तरह त्रस्त हो चुकी है। लोगों का कहना है कि नेता व अधिकारीगण हमारी समस्या पर कोई ध्यान नहीं देते।
देखें वीडियो: -
नीतिखंड एक के निवासी अजय गुप्ता ने कहा कि पार्षद के चुनाव के समय वोट मांगते समय तो नेताओं ने वादे किए थे कि इस समस्या को खत्म कर देंगे। पर अब उन नेता जी का अता पता ही नहीं है।
देखें वीडियो: -
पूरे ग़ाज़ियाबाद में सबसे ज़्यादा राजस्व देने वाली इंदिरापुरम की जनता लाचार है कहाँ जाए किससे कहे। नगर निगम और जीडीए के अधिकारियों को इस समस्या का त्वरित समाधान करना चाहिए।
Post A Comment: