नई दिल्ली : बृजेश श्रीवास्तव। 22 जुलाई 2023। नई दिल्ली स्थित त्याग राज स्टेडियम में आयोजित एशियन मार्शल आर्ट कम्पीटिशन 2023 जिसमे 11 देशों के चार हज़ार खिलाड़ियों और डिग्निटीज़ ने प्रतिभाग किया है। यूनाइटेड वर्ल्ड मार्शल आर्ट फेडरेशन एशिया द्वारा आयोजित एवार्ड कार्यक्रम में जिला ओलंपिक एसोसिएशन अलीगढ़ की चेयरमैन एवं कुश्ती की अध्यक्षा एडवोकेट गीतांजलि शर्मा को सामाजिक एवं खेल क्षेत्र में उनके द्वारा दिए गए योगदान एवं सेवा को देखते हुए सीएमए स्पोर्ट्स फाउंडेशन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित साउथ इंडिया के जाने-माने फिल्मी अभिनेता एवं सेवंथ डॉन ब्लैक बेल्ट धारी सुमन तलवार ने गर्व सम्मान से सम्मानित किया।
एडवोकेट गीतांजलि शर्मा अलीगढ़ की मूल निवासी हैं। आप ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट के साथ-साथ राष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुकी हैं। वर्तमान में भारतीय खेल प्राधिकरण की प्रमुख कानूनी सलाहकार तथा कई सामाजिक संगठनों एवं खेल संगठनों से जुड़कर सेवा भाव से अपनी सेवाएं दे रही हैं। आप ट्रांसजेंडर को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती हैं।
एडवोकेट गीतांजलि शर्मा ने सीएमयू कंप्लीट मार्शल आर्ट जैसे अवार्ड कार्यक्रम को अलीगढ़ मंडल में आयोजित कर यहां के मार्शल आर्ट के खिलाड़ी, खेल प्रशिक्षक एवं खेल शिक्षक को सम्मान हेतु अभिनेता सुमन तलवार से अलीगढ़ आने के लिए आमंत्रित किया। आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए अभिनेता तलवार ने वादा किया कि मार्शल आर्ट को बढ़ाने के लिए हमारी जहां जरूरत होगी मैं वहां अवश्य उपस्थित रहूंगा।
मार्शल आर्ट के क्षेत्र में गीतांजलि के गौरव सम्मान से अलीगढ़ के खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों ने गीतांजलि को बधाई देते हुए कुश्ती सचिव भगत सिंह बाबा, कबड्डी के अध्यक्ष इजलाल अहमद, वेटलिफ्टिंग के जिला सचिव दीपक शर्मा, पंजा कुश्ती के सचिव नवीन कुमार बिट्टू, यूपी जिम संगठन के अध्यक्ष मुजाहिद असलम, कराटे एसोसिएशन के सचिव मिर्जा वसीम बेग, कबड्डी एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद अली, वालीबॉल एसोसिएशन के सचिव प्रेम सिंह लोधी, सत्या सिंह, मीना कुमारी, महिला आयोग उत्तर प्रदेश उमेश कुमारी ने संयुक्त रूप से घोषणा की कि खिलाड़ियों द्वारा अलीगढ़ में गीतांजलि शर्मा का भव्य स्वागत किया जाएगा।
मार्शल आर्ट के क्षेत्र में गौरव सम्मान से अलीगढ़ के खिलाड़ी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
Post A Comment: