ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। शुक्रवार 7 जुलाई को इंदिरापुरम के भारतीय जनता पार्टी के सभी पार्षदों ने इंदिरापुरम में जलभराव तथा सीवर समस्या एवं अतिक्रमण की समस्या को लेकर ग़ाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव बृजेश कुमार तथा महापौर सुनीता दयाल से भेंट की।
इस दौरान सभी पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में जो जलभराव तथा सीवर की समस्याएं लगातार हो रही हैं, इन सभी समस्याओं को बताया। जीडीए सचिव ने सभी की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और उनके जल्द समाधान के लिए आश्वासन दिया। साथ ही महापौर सुनीता दयाल ने भी समस्याओं के त्वरित निवारण के लिए जल्द कुछ करने के लिए कहा।
इस अवसर पर पार्षद संजय सिंह, प्रीति जैन, अनिल तोमर, धीरज अग्रवाल, हरीश कड़ाकोटी एवं पूर्व पार्षद अभिनव जैन उपस्थित रहे।




Post A Comment: