रिजर्व इंदौर ग्रुप के प्रेरणा स्रोत और संस्थापक डॉ रमन सिंह सिकरवार द्वारा बच्चों को आशीर्वचन देते कम्युनिटी पुलिसिंग का हिस्सा बनने के लिए वैष्णव मैनेजमेंट कॉलेज रिस्पेक्ट इंडिया इंस्टीट्यूट एवं ओपी ग्रुप स्टुडेंट को बधाई दी गई।
प्रथम चरण में करियर बनाने में सफलता के मूल मंत्र बताए गए। डीसीपी मनीष अग्रवाल द्वारा अपेक्षा की यातायात में शहर को नंबर वन बनाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होगा। एडिशनल डीसीपी अरविंद तिवारी और एसीपी खत्री शहर में यातायात व्यवस्था को कैसे संचालित किया जाएगा वॉलिंटियर को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
द्वितीय चरण में डीसीपी पंकज पांडे द्वारा चर्चा की गई अपराध मुक्त शहर और समाज कैसे बने सामाजिक जागरुकता व कम्युनिटी पुलिसिंग क्यों जरूरी है। रिजर्व इंदौर एमपीपी संगठन एवं चिल्ड्रन सिक्योरिटी ग्रुप के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दस स्कूल के शिक्षकों शासकीय अशासकीय विद्यालय 350 स्टूडेंट व वैष्णो कॉलेज के छात्र इंटर्नशिप के लिए वर्कशॉप में शामिल हुए।
कार्यक्रम का उद्देश्य आरती मौर्य द्वारा बताया अपराध मुक्त शहर बनाने के लिए ये छात्र एकजुट हुए। इस सेमिनार में करियर जागरूकता, महिला सुरक्षा, चाइल्ड सेफ्टी, नशा मुक्ति जागरूकता, साइबर क्राइम और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता, लोकतंत्र व संविधान के विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। विषय विशेषज्ञ रहे पुलिस विभाग से डीएसपी उमाकांत चौधरी नारकोटिक्स पुलिस विभाग से राधा जामोद और आरती, क्राइम ब्रांच से शिवम ठक्कर ज्ञानेंद्र यादव, देवी अहिल्या पुस्तकालय से लिली डाबर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। पूर्व आईजीपी एमपीपीएससी मेंबर डॉक्टर रमन सिंह सिकरवार ने सभी को सम्मानित किया। संचालन हेमंत शर्मा तथा आभार राकेश शर्मा द्वारा किया गया।
Post A Comment: