ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। रविवार 31 दिसंबर को शुक्र चौक इंदिरापुरम में 'अपना खाना' संस्था की ओर से 5 रुपये में भरपेट भोजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस विशेष कार्यक्रम में सभी भोजन करने वालों से 5 रुपये चार्ज किये गए और उनको देशी घी लगा के गर्म नान, रायता तथा चाय दी गई।
बड़ी संख्या में लोगों ने 5 रुपये मात्र में स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। कार्यक्रम में लगभग 1000 लोगों ने भोजन किया।
'अपना खाना' संस्था के संस्थापक राकेश आहूजा ने बताया कि पाँच वर्षों से वो 5 रुपये प्रति प्लेट का ये कार्यक्रम हर रविवार को करते आ रहे हैं। भोजन में हर बार अलग अलग व्यंजन परोसे जाते हैं। हर ज़रूरतमंद तक ये भोजन पहुँचे ये कोशिश है। उन्होंने बताया कि 5 रुपये इसलिए चार्ज करते हैं कि किसी व्यक्ति के आत्मसम्मान को ठेस ना पहुंचे। उन्हें अच्छा लगे कि वो पेमेंट करके खाना खा रहे हैं, फ्री में नहीं।
देखें वीडियो: -
राकेश आहूजा ने बताया कि अभी तो हम कुछ लोग मिलकर सारा खर्च वहन करते हैं। पर कुछ और लोग भी इस पूण्य कार्य में सहयोगी बनें तो अच्छा होगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी विनोद त्यागी ने बताया कि शुरू में हम 3, 4 लोगों ने ये कार्य शुरू किया था। अब बहुत से सेवादार इस नेक कार्य से जुड़ गए हैं। और ईश्वर की कृपा से ये पुण्य कार्य बढ़ता ही जा रहा है।
इस अवसर पर राकेश आहूजा, रेनू आहूजा, विनोद त्यागी, अलका चड्ढा, आरके गुप्ता, आँचल, मुस्कान, रेनू बंसल, रेनू गर्ग, राजीव, अनिल भसीन, अर्चना भसीन, रेखा मट्टा, नवनीत कौर, प्रसन्ना लाल एवं संगीता आदि उपस्थित रहे।
Post A Comment: