ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। रविवार 31 दिसंबर को गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ वीके सिंह भारतीय शिक्षा समिति पश्चिम प्रान्त उत्तर प्रदेश नेहरू नगर द्वारा आयोजित समुत्कर्ष विद्यार्थी समागम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। 

यह भव्य और दिव्य कार्यक्रम गाजियाबाद के रामलीला मैदान (कवि नगर) में आयोजित किया गया। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान मेरठ प्रान्त विद्यार्थी समागम "समुत्कर्ष" में विद्या भारती मेरठ प्रान्त से सम्बंध गाजियाबाद जिले के सभी विद्यालयों ने भैया-बहिन सहभागिता की। 

इस कार्यक्रम के माध्यम से योगासन, व्यायाम -योग, तिष्ठ योग, लोक नृत्य, समूह गान व गीत, लघु नाटिका, घोष प्रदर्शन और सामूहिक समता का आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम में मंच से सभी विद्यार्थियों व आयोजकों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने वर्तमान भारत की छवि और नए व आधुनिक भारत की गति के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को शुभकामनाएं व बधाई दी। कार्यक्रम के माध्यम से ही केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने सभी को नव वर्ष की भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 

देखें वीडियो: -

इस कार्यक्रम में  विशिष्ट अतिथि के रूप में दिनेश गोयल (सदस्य विधान परिषद) और मुख्य वक्ता डोमेश्वर साहू क्षेत्रीय संगठन मंत्री, विद्या भारती पश्चिम उ.प्र. व संगठन की स्वागत समिति उपस्थित रही।



Share To:

Post A Comment: