ग़ाज़ियाबाद। श्रीराम उत्सव प्राणप्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 के लिए राष्ट्रीय व्यापार मण्डल ने इंदिरापुरम में राम अन्न कलश की स्थापना की हुई है। जिसके माध्यम से भक्तजन अन्न को अयोध्या भेज सकते हैं। मंगलवार 16 जनवरी को विनोद त्यागी ने यहाँ आकर अन्न देते हुए कहा कि राम अन्न कलश में एक मुट्ठी अन्न राम के नाम पर अयोध्या भेजने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राष्ट्रीय व्यापार मंडल गाजियाबाद संजय गोयल, महानगर उपाध्यक्ष विक्रांत सैनी, महानगर उपाध्यक्ष विनोद त्यागी, आशीष पाठक, सत्यदेव शर्मा, चेतन, हितेश राजवंशी तथा इंदिरापुरम टीम के व्यापारी भाई उपस्थित रहे।
Post A Comment: