ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से देश में अंतिम छोर के करोड़ों लोगों को बिना किसी तुष्टिकरण के लाभ मिल रहा है। यही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली सरकार। यह बात इंदिरापुरम मण्डल में बुधवार 21 फरवरी को भाजपा द्वारा लाभार्थी सम्पर्क अभियान कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व महानगर संयोजक सरदार एसपी सिंह ने कही। एसपी सिंह ने कहा कि लाभार्थी लोगों के इस विश्वास को हमें जन जन तक पहुँचाने का कार्य करना है और 2024 में पुनः तीसरी बार केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनवानी है। 

मण्डल प्रभारी कामेश्वर त्यागी ने सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि लोगों व लाभार्थियों से सम्पर्क करके सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के भरोसे व विश्वास को आम जनता तक पहुँचाए। 

मण्डल अध्यक्ष हरमीत सिंह बक्शी ने विश्वास दिलाया कि सभी कार्यकर्ता पार्टी की रीति नीति के अनुरूप लाभार्थियों से सम्पर्क करके प्रधानमंत्री की राम राम वाली पत्रिका देते हुए उनसे 9638002024 पर मिस्ड काल कराकर व उनके निवास पर स्टीकर लगायेंगे। यह सारी जानकारी सरल व नमो एप पर अपलोड भी करायेंगे।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष हरमीत बक्शी और सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर मण्डल प्रभारी कामेश्वर त्यागी एवं मुख्य वक्ता सरदार एसपी सिंह का भव्य स्वागत किया। मंच संचालन मण्डल संयोजक मास्टर सुनील शर्मा ने किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेत्री सिद्धि प्रधान, पूर्व पार्षद मंजुला गुप्ता, सुषमा गंगवार, पूर्व पार्षद अभिनव जैन, पार्षद धीरज अग्रवाल, पार्षद संजय सिंह, पार्षद हरीश कराकोटी, पूर्व पार्षद मीना भंडारी, जयश्री सिन्हा, मास्टर सुनील शर्मा, देवदत्त पाल, सलेक त्यागी, अजय गुप्ता, उमाशंकर तोमर, गायत्री पांडेय, प्रिया राठौर, प्रीति ध्यानी, नीतू गोयल, अनिल मेंदीरत्ता, धीरज शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Share To:

Post A Comment: