ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। इंदिरापुरम शिप्रा रिवेरा गेट नंबर 5 के सामने बने अवैध ऊँचे स्पीड ब्रेकर की वजह से अभी 4 दिन पहले ही एक युवक काल के गाल में समा चुका है। उसके बावजूद जीडीए अपनी गहरी नींद से जागने को तैयार नहीं है।

इंदिरापुरम शक्तिखंड दो कैम्ब्रिज स्कूल गेट नंबर दो के सामने एक ऊँचा अवैध स्पीड ब्रेकर बना हुआ है जिससे आये दिन हादसे होते रहते हैं। इसपे कोई पट्टी वगैरह भी नहीं बनी है। स्थानीय पूर्व पार्षद मंजुला गुप्ता ने बताया कि इसकी कंप्लेंट कई बार जीडीए में पीयूष सिंह को कर चुके हैं पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

बड़ा सवाल क्या जीडीए फिर एक मौत होने का इंतजार कर रहा है। जीडीए को त्वरित कार्रवाई कर इस ऊँचे अवैध स्पीड ब्रेकर को हटवाना चाहिए।



Share To:

Post A Comment: