ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। ओम सनराइज इंटरनेशनल स्कूल इंदिरापुरम के डायरेक्टर अमित शर्मा को भाजपा किसान मोर्चा का इंदिरापुरम मण्डल अध्यक्ष बनाया गया है।
ये घोषणा करते हुऐ किसान मोर्चा के महानगर अध्यक्ष पंकज भारद्वाज ने कहा कि अमित शर्मा लंबे समय से पार्टी की गतिविधियों में सहयोग करते आ रहे हैं। उनको जो भी कार्य दिया जाता है वो समय से अवश्य पूरा होता है। इसलिए उनको इंदिरापुरम का दायित्व दिया जा रहा है।
अमित शर्मा ने भाजपा शीर्ष नेतृत्व एवं पंकज भारद्वाज का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुझ पर विश्वास करके पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है। मैं पूरी निष्ठा से उसका पालन करूँगा। आगामी लोकसभा चुनाव में ग़ाज़ियाबाद सीट से पार्टी जिसको भी टिकट देगी, उसे रिकॉर्ड मतों से जिताना मेरी प्राथमिकता है।
Post A Comment: