मेरठ : बृजेश कुमार। बृहस्पतिवार 14 मार्च को त्यागी स्वाभिमान मोर्चा की अति महत्वपूर्ण बैठक मंगलपांडे नगर मेरठ स्थित कार्यालय पर हुई। बैठक में उपस्थित त्यागी समाज के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इस बार लोकसभा चुनाव में वह अपने स्वाभिमान की लड़ाई लड़ेगा। अतः इस बार जहाँ-जहाँ भी त्यागी समाज का कोई भी प्रत्याशी किसी भी राजनैतिक पार्टी से अथवा निर्दलीय चुनाव लड़ेगा, संयुक्त त्यागी स्वाभिमान मोर्चा उस त्यागी प्रत्याशी का पूर्ण समर्थन करेगा।
क्योंकि अब समय आ गया है त्यागी समाज को अपनी एकजुटता दिखा कर, त्यागी समाज की उपेक्षा करने वाले राजनैतिक दलों को मुँह तोड़ जबाब देने का। हमें किसी पार्टी का विरोधी या किसी अन्य राजनीतिक दल का सहयोगी और पिछलग्गू नहीं बनना है। हमें अब सिर्फ और सिर्फ त्यागी समाज के प्रत्याशी का समर्थन करना है।
इस अवसर पर नीरज त्यागी, अवनीश त्यागी, आदेश त्यागी, लोमश त्यागी, चंद्रशेखर त्यागी, कपिल त्यागी आदि उपस्थित रहे।
त्यागी एकता जिंदाबाद
योद्धाओं को निमंत्रण नहीं भेजे जाते,
स्वाभिमान की लडाई में योद्धा खुद आ जाते हैं मैदान में।
Post A Comment: