ग़ाज़ियाबाद : बृजेश श्रीवास्तव। शुक्रवार 26 जुलाई को चर्चित जैन केयर फाउंडेशन ने नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज, मकनपुर, इंदिरापुरम में स्नैक प्लांट ड्राइव का आयोजन किया। इस अभियान में स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर 200 स्नैक प्लांट्स को 50 पॉट्स में लगाया गया।

इस अवसर पर बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाया गया और उन्हें पानी और बिजली बचाने, प्लास्टिक का उपयोग न करने तथा पहले से लगे पेड़ों की देखभाल करने जैसी महत्वपूर्ण बातें सिखाई गईं।

स्कूल की अध्यापिकाओं ने भी इस पौधारोपण अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने छात्रों के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाया। इस सफल आयोजन के लिए स्कूल की प्रधानाचार्या अनीता त्यागी को विशेष धन्यवाद दिया गया, जिन्होंने इस पहल में अपना सहयोग दिया।

चर्चित जैन केयर फाउंडेशन के साथ मिलकर स्कूल के बच्चों ने शपथ ली कि वे बालिका इंटर कॉलेज को एक हरे-भरे मॉडल स्कूल में बदल देंगे। इसके तहत स्कूल के प्रत्येक खाली स्थान पर, क्लासरूम के अंदर-बाहर, और दीवारों पर पेड़-पौधे और बेलें लगाएंगे।

इस महत्वपूर्ण पौधारोपण अभियान में आदेश शर्मा, हर्ष रावत और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।



Share To:

Post A Comment: