ग़ाज़ियाबाद : बृजेश कुमार। शुक्रवार 19 जुलाई को इंदिरापुरम में अभयखंड पुलिस चौकी प्रभारी मदन पाल ने अभयखंड पुलिस चौकी के पास पौधारोपण किया।
इस महत्वपूर्ण कार्य में पार्षद राधेश्याम त्यागी और पार्षद अनुज त्यागी ने भी अपना सहयोग दिया।
इस अवसर पर चौकी प्रभारी मदन पाल ने कहा कि आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण कार्य है नए पौधे लगाना और उनकी देखभाल करना। क्योंकि वृक्षों के बिना इस धरती पर इंसान जीवित नहीं रह सकता। वृक्ष हैं तो हम हैं।
इस मौके पर पार्षद राधेश्याम त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक पेंड़ माँ के नाम महाअभियान शुरू किया है। अब हम सबका कर्तव्य है कि हममें से प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पेंड़ अवश्य लगाए।
पार्षद अनुज त्यागी ने कहा कि बहुत सारे लोग पौधारोपण करते तो हैं। पर बस फ़ोटो खिंचवाने तक ही रुचि रखते हैं। बाद में देखभाल के अभाव में वो पौधा ख़त्म हो जाता है। इसलिए ज़रूरी है कि यदि पौधा लगाएं तो संकल्प लें कि इस पौधे की देखभाल की पूरी ज़िम्मेदारी मेरी है।
इस अवसर पर अभयखंड पुलिस चौकी प्रभारी मदन पाल, ऋषिपाल, पार्षद राधेश्याम त्यागी, पार्षद अनुज त्यागी, संजय चौहान एवं स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।




Post A Comment: