जनपद अलीगढ़/मुरादाबाद: मुखबिर की सूचना पर विशेष समुदाय के दो लोगो को सौ रुपए व पांच सौ रुपए के नकली नोटों के साथ बिलाल और सलमान को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एलएलबी का छात्र टैक्सी ड्राइवर दोस्त संग मिलकर गिरोह चला रहा था। तथा स्केनर और प्रिंटर के माध्यम से नोट तैयार किए जा रहे थे। इस दौरान 70 हजार रुपए से अधिक के नकली नोट पाकबड़ा समेत अन्य क्षेत्रों के ग्राम में चलाए जा चुके हैं। सूचना पर पुलिस ने दविश दे कर नोट बनाने वाले उपकरण के साथ दो लाख पच्चीस हजार रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कार्रवाई करते हुए जिला कारागार भेज दिया है।
Post A Comment: