जनपद अलीगढ़ : कस्बा गोंडा थाना क्षेत्र,दहेज के भूखे भेड़ियों ने एक लाख रुपए व बाइक की मांग पूरी न करने महिला को घर से निकाला, पति सहित चार पर रिपोर्ट दर्ज

प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम मुरवार निवासी पीड़िता सपना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि मेरी शादी 18 जुलाई 2021 को अजय पुत्र सुखवीर सिंह निवासी ग्राम बिसरा थाना खैर के साथ हिंदू रीति रिवाज मय दान दहेज देकर हुई थी।

तभी से ससुरलीजन पीड़िता का उत्पीड़न करने लगे। तथा दहेज में अतिरिक  एक लाख रुपए व बाइक की मांग करने लगे। परंतु मांग पूरी न होने पर पीड़िता से मारपीट कर घर से निकाला दिया है। पुलिस ने पति अजय निवासी बटाबार थाना जनपद बुलंदर शहर समेत चार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है

Share To:

Post A Comment: