जनपद अलीगढ़: कस्बा हरदुआगंज थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोरथल में एक ही परिवार के दो पक्षों में  गाली गलौज व मारपीट, हुए कई घायल, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया,

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मोरथल निवासी चरन सिंह बताया की उनकी बेटी ने मिथलेश ने जनपद बुलंदशहर निवासी अरुण कुमार से 3 माह पूर्व कोर्ट मैरिज की थी।

तथा 9 नवंबर 24 को परिजन  बेटी को घर बापिस ले आए।

इसी से नाराज हो कर बहन के बेटो व बहुओं ने, मां-पिता अन्य परिजनों के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों की मेडिकल जांच करा कर। पीड़ित शिकायत पर आरोपी मदन व उसकी पत्नी सीमा समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Share To:

Post A Comment: