जनपद अलीगढ़: उपचुनाव के बाद रविवार की देर रात्रि को एसएसपी ने आधा दर्जन से अधिक थानेदारों को उधर से उधर ट्रांसफर किया
जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने जनपद के आधा दर्जन से अधिक थानेदारों को बदलते हुए थाना क्वार्सी में तैनात इंस्पेक्टर विजयकांत शर्मा को हटा कर उन्हे थाना टप्पल का चार्ज दिया है। टप्पल थाना प्रभारी शिशुपाल शर्मा को क्वारसी थाने का प्रभारी बनाया गया है। थाना छर्रा प्रभारी इंस्पेक्टर बालेंद्र सिंह को हटा कर उन्हे थाना विजयगढ़ भेजा है। इसी क्रम रोरावर थाना प्रभारी राजेश कुमार को हटा कर उन्हे विजयगढ़ थाने में नव तैनाती दी गई है। विजयगढ़ थाना प्रभारी सुशील कुमार योगी को थाना रोरवार का चार्ज दिया गया है।
साथ में एसएसपी के पीआरओ उप निरीक्षक हेमंत मावी को जवां थाना प्रभारी बनाया गया है। उप निरीक्षक अंकित कुमार को गंगीरी थाना प्रभारी नियुक्त किया है।
Post A Comment: