अलीगढ़ जनपद में संजू बजाज भाजपा महामंत्री एवं एडबोकि ने एएमयू में दलित,पिछड़ा, आदिवासी हिन्दू छात्रों हेतु संवैधानिक आरक्षण की मांग को लेकर हिंदूवादी छात्र नेताओं द्वारा बनाये गए संगठन एएमयू आरक्षण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले मंगलवार को हजारो हिन्दू छात्र और युवाओं द्वारा हिंदूवादी छात्र नेता अर्जुन सिंह भोलू,सन्जू बजाज,हिन्दूवादी छात्रनेता बल्देव चौधरी सीटू और हिंदूवादी नेता अमित गोस्वामी व जय यादव के नेतृत्व में अब तक इतिहास में पहली बार हिन्दूवादी युवा एएमयू सर्किल पर पहुंचे वहां जमकर प्रदर्शन किया प्रदर्शन के दौरान हिंदूवादी नेताओ ने एएमयू विरोधी जमकर नारेबाजी की जिसको लेकर किसी अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस प्रशाशन के हाथ पैर पूरे कार्यक्रम के दौरान फूलते रहे।
मंगलवार को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत एएमयू में दलित पिछड़े हिन्दू छात्रों हेतु आरक्षण की मांग को लेकर एएमयू आरक्षण संघर्ष मोर्चा के हिंदूवादी नेता डीएस,वार्ष्णेय कॉलेज और जिले के विभिन्न गांवो से हिन्दू छात्र और युवाओ के साथ शहर के अलग अलग मार्गो से जुलूस के रूप में करीब बारह बजे तश्वीरमहल स्थित राजा महेंद्र प्रताप पार्क पर इकट्ठे हुए
जहां पुलिस द्वारा हिन्दू वादी युवाओ को रोककर वहीं ज्ञापन लेने का प्रयास किया गया लेकिन हिन्दू छात्रों द्वारा एएमयू सर्किल पर जाकर ही ज्ञापन देने की मांग करते हुए तस्वीरमहल से कलेक्ट्रेट होते हुए पैदल मार्च कर जमकर हिन्दू आरक्षण लेकर रहेंगे लेकर रहेंगे,माइनॉरिटी के नाम पर आतंकवाद नही चलेगा नही चलेगा, हिंदू आरक्षण का उदय होगा एएमयू की छाती पर जैसे एएमयू विरोधी नारेबाजी करते हुए एएमयू सर्किल की तरफ कूच करने लगे पुलिस द्वारा दोबारा कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन लेने हेतु रोकने का प्रयास किया तो हिन्दूवादी छात्र नारेबाजी करते हुए एएमयू सर्किल की तरफ ठंडी सड़क पर पहुंच गए हिंदूवादियों के जोश को देख पुलिस ने शांत रहना ही मुनासिब समझा
हिन्दू वादी छात्र नारेबाजी करते हुए ठंडी सड़क के रास्ते तस्वीरमहल और कलेक्ट्रेट के दो बेरिकेट को पार कर एएमयू सर्किल पर पहुंचने में अंततः सफल हो गये हिंदूवादियों द्वारा जैसे ही सर्किल से आगे बढ़ने का प्रयास किया तो पुलिस ने कानून व्यबस्था बिगड़ने की बात कहते हुए हिन्दू वादी नेता और छात्रों को समझाया तो आक्रोशित हिन्दू छात्र प्रशाशन की बात स्वीकार करते हुए वही एएमयू चौराहे के बराबर ही सर्किल पर जमीन पर बैठकर आरक्षण समर्थित नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन करने लगे हिन्दू वादियों के प्रदर्शन को देखते हुए करीब नौ थानों की फोर्स पीएसी और तीन क्षेत्राधिकारी तैनात रहे। सर्किल पर हिंदूवादियों के
करीब दो घण्टे चले प्रदर्शन के बाद एसीएम संजय मिश्रा को प्रधानमंत्री संबोधित ज्ञापन हिंदूवादियों ने दिया।*हिंदूवादी छात्र नेता संजू बजाज कोरी* ने कहा कि किसी भी शिक्षण संस्थान को अल्पसंख्यक होने के लिये उस समुदाय की अपनी जमीन व भवन हो अथवा उस समुदाय के रूपयो से संचालित हो जबकि एएमयू की जमीन हिन्दू राजा महेन्द्रप्रताप सिंह द्वारा दान में दी गई है और सरकार द्वारा अनुदान से संचालित है ।आज से आंदोलन का आगाज हुआ है इस आंदोलन को जनांदोलन बनाकर एएमयू में संवैधानिक आरक्षण लागू कराकर ही दम लेंगे।
हिंदू वादी छात्र नेता अमित गोस्वामी* और *हिन्दूवादी छात्र नेता बल्देव चौधरी सीटू
ने कहा कि मंगलवार को हमने लोकतांत्रिक रूप से एएमयू सर्किल पर पहुँचकर ज्ञापन और प्रदर्शन के माध्यम से एएमयू के संस्थापक सर सैयद के देश विरोधी कृत्यों को आम जन मानस को बताया है साथ ही एएमयू और हिन्दू आरक्षण विरोधी समझ लें हम गांधी जी को मानते हैं लेकिन भगत सिंह को भी भूले नहीं हैं पूर्व की भांति एएमयू के द्वारा देश का विभाजन नहीं होने देंगे हर परिस्थिति में हिन्दू आरक्षण लेकर रहेंगे।
हिन्दू वादी नेता अर्जुन सिंह भोलू और हिंदूवादी छात्र नेता जय यादव* ने कहा है कि एएमयू में 1906 से जारी मुस्लिम लीग का एजेंडा नहीं चलने दिया जायेगा।देश का विभाजन एएमयू ने कराया।बाबा साहब अम्बेडकर का संविधान भी एएमयू मे लागू नहीं है,अगर भविष्य में एएमयू अल्पसंख्यक संस्था बनती है तो भविष्य मे एक और पाकिस्तान के जन्म क़ी अवधारना एएमयू से जन्म लेगी,आज एएमयू मे दलित आरक्षण कांग्रेस, सपा बसपा का न बोलना दुर्भाग्यपूर्ण है, देश का हिन्दू जाग चुका है अब वो देश को सरिया के रास्ते पर नहीं जाने देगा।और अपने अधिकारों की लड़ाई एएमयू से लड़ता रहेगा । इस दौरान पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था को लेकर संभाला मोर्चा
ज्ञापन में प्रमुख रूप से हर्षद हिंदू,रामअवतार शर्मा,नानक राजपूत,अनुज ठाकुर,सागर, विशाल देशभक्त, मौर्य,दिनेश अग्रवाल,रोहित, अनिल राजपूत,अमित बजाज,मन्नू पंडित, विवेक, ललित,नितिन ठाकुर,रिषभ गोलू,आकाश,लवकुश बजरंगी,मनोज प्रधान,राजू चौहान,शौर्य,शेर सिंह,देव नागेंद्र,निशांत,अमर,सुधीर जाटव,योगेश जाटव, विकास, राहुल,बन्टी माहौर हजारों की संख्या में हिंदू युवा और छात्र उपस्थित रहे।
Post A Comment: