जनपद अलीगढ़: विनय वार्ष्णेय ने युवक को धमकाकर बीस हजार रुपए की चौथ मागने व जाती सूचक शब्दों से अपमानित करने में एसएसपी के आदेश पर नगर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार जतिन पुत्र सतीश चंद निवासी  हड्डी गोदाम चौराहा तुर्कमान गेट ने एसएसपी को दी शिकायत में कहा है कि 28 अक्टूबर 24 को लगभग  साढ़े नौ बजे वह घर से किसी काम से निकले थे। रास्ते में सामिया प्लाजा के सामने गाड़ी से टकरा कर गिर गए। इसी बीच विनय आए तथा गिरेमान पकड़ कर। जाति सूचक शब्द से प्रभार कर अपमानित किया। यहा सही सलामत रहना है तो बीस हजार रुपए गाड़ी डीजल के लिए दिया करो, अन्यथा यहा भाग जाओ। घटना सीसी टीवी कैमरे में क़ैद हो गई है।

इधर सीओ नगर अभयपांडे ने बताया कि शिकायत के आधार पर विनय वार्ष्णेय के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जारही है।

Share To:

Post A Comment: