अलीगढ़ : कस्बा थाना गंगीरी क्षेत्र में बेटी को दावा दिलाने आए, सड़क हादसे में बाइक सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में भर्ती
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रतरोई के चंद्रकेश रविवार को अपनी पुत्री जैनी को दावा दिलाने बाइक से गंगीरी चौराहे पर आए थे। तथा दावा दिलाने के बाद घर लोट रहा था। इसी दौरान ग्राम का एक दुर्गेश भी बैठ गया। जैसे ही ग्राम रातारोई मोड पर पीछे आ रहे टैंपो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।
इस घटना तीनो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे उपचार हेतु छर्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया। परंतु बेटी की हालत गंभीर देख डाक्टर ने उसे मैडिकल रेफर कर दिया है।
Post A Comment: