जनपद अलीगढ़: के थाना क्वार्सी पुलिस एवं एंटी व्हीकल थेप्ट टीम ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को वाहन चोरी के तीन अभियुक्तों को वाहन समेत पकड़ा है,
पुलिस क्षेत्राधिकारी तृतीय मयंक पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि एफएम टावर के पास से हमदर्द नगर डीके साए में शमशाद महेशपुर निवासी शाहरुख को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनकी निशानदेही पर अलग अलग चोरी की घटनाओ के संबंध में दविश देकर बाइक, ई रिक्शा, स्कूटी,मोबाइल फोन समेत धारदार चाकू भी बरामद किया है। परंतु साजेब पर आधा दर्जन और अन्य दोनो पर चार - चार मुकदमे दर्ज हैं।
Post A Comment: