जनपद अलीगढ़: थाना कोतवाली बन्ना देवी क्षेत्र बसंत बिहार की एक  महिला ने इंद्रा नगर के युवक पर बेटी को बहला फुसलाकर अपहरण करने का आरोप लगाया है,रिपोर्ट दर्ज

प्राप्त समाचार के अनुसार घटना 30 अक्टूबर 24 समय लगभग साढ़े ग्यारह बजे की है। वसंत विहार की एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि मेरी बेटी निशु घर से जॉब करने स्थित सेंटर पॉइंट पर गई थी। परंतु शाम होने तक वह बापिस नही लोटी,इस दौरान पीड़िता ने इधर उधर व रिश्तेदारी में भी काफी तलाश किया परंतु मिली नहीं।




ज्ञात हुआ है कि मेरी बेटी को  मिराज उर्फ प्रेम पुत्र मनवीर सिंह निवासी इंद्रानगर बिजली घर के पीछे रामनगर का बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। तथा पीड़िता को डर है कि बेटी के साथ जानमान अनहोनी अथवा शारीरिक शोषण न हो जाए। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 87 के तहत मामला दर्ज कर, जांच शुरू कर दी है।

Share To:

Post A Comment: