अलीगढ़ जनपद में आज विराट धरना प्रदर्शन के बाद टीम शिवाजी द्वारा बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ बांग्लादेश का पुतला दिल्ली गेट चौराहे पर जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया टीम शिवाजी के संरक्षक संजय शर्मा ने बताया कि जिस तरह बांग्लादेश में वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहा है वह निंदनीय है।

 हम मोदी सरकार से निवेदन करते हैं कि वहां रह रहे अल्पसंख्यक लोगों की मदद के लिए सेवा को उतारा जाए और ऐसे लोगों को भारत लाया जाए टीम शिवाजी के महानगर संयोजक ऋतिक शिवाजी ने बताया कि आज भारत के एक-एक हिंदू में बांग्लादेश के खिलाफ आक्रोश है इस आक्रोश में हमने आज एक ही पुतला दहन किया है अगर सरकार को लगता है उन हिंदुओं की मदद करने के लिए भेज सकते हैं आज कार्यक्रम में उपस्थित अभय हिंदुस्तानी निखिल जी कार्तिक जी नीरज जी अभिषेक जी अनिल जी भुवनेश जी सैकड़ो कार्यकर्ता के साथ उपस्थित रहे।




Share To:

Post A Comment: