अलीगढ़ : कस्बा इगलास थाना कोतवाली क्षेत्र से एक विवाहिता अपनी चार वर्षी बेटी को घर पर छोड़ सोने चांदी व हजारों रुपए की नगदी लेकर भाग गई है। ससुर ने घटना की तहरीर पुलिस को दी,
पीड़ित ससुर के अनुसार बारह दिसंबर की रात्रि मीरा 24 वर्षीय पुत्रबधू घर पर चार वर्षीय बेटी को छोड़ कर कही चली गई है। साथ में घर में रखे सोने चांदी के आभूषण और आठ हजार रुपए भी अपने साथ ले गई है।परंतु पीड़ित व्यक्ति ने इधर उधर व सगे संबंधियों के यहा भी तलाश किया मगर वह कही नही मिली है। इस मामले में पुलिस पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर गुमशुदी में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Post A Comment: