जनपद अलीगढ़: थाना कोतवाली विजयगढ़ क्षेत्र कस्बे में माता गंभीरा के मंदिर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर कई घंटे चोरी कर ले गए हैं। घटना की सूचना दी पुलिस को
प्राप्त समाचार के अनुसार कस्बा वासियों ने बताया कि मां गंभीरा के नाम से मशहूर खंडहर किला के ऊपर स्थापित प्राचीन नोचोकिया मंदिर से रात्रि में अज्ञात चोर ताला तोड़ कर पीतल के पांच घंटे चोरी कर ले गए हैं। तथा भगत मोहन गिरी पुजारी ने कहा जब वह पूजा अर्चना करने सुबह पहुंचे तो देखा कि मंदिर का ताला टूटा पड़ा था और घंटे गायब थे। उन्होंने यह भी बताया की घंटो का लगभग वजन एक कुंतल से अधिक के थे। घटना की सूचना इलाका पुलिस को दे दी गई हैं।
Post A Comment: