अलीगढ़ : कस्बा इगलास थाना कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने ग्राम की महिला को खेत में ले जाकर किया जबरन बलात्कार 

प्राप्त समाचार के अनुसार पीड़ित महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह राजधानी दिल्ली में अपने पिता पास रह रही थी। इसी बीच ग्राम का ही युवक विकास पुत्र सरनाम  28 नवंबर को  दिल्ली से  बहला फुसलाकर कर अपने साथ चौकी टोछीगढ़ क्षेत्र के ग्राम ले आया। परंतु उसे घर न पहुंचा कर अपने खेत पर ले जाकर। रात्रि में पीड़िता के साथ जबरन बलात्कार किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर दी।

Share To:

Post A Comment: