अलीगढ़ : उपखंड अधिकारी संदीप कुमार ने  बताया कि गांधी पार्क विधुत उपकेंद्र से संबंधित फीडर हनुमानपूरी से जुड़े कालीदह मरघट वाले 400 केoवी ट्रांसफॉर्मर के क्षेत्र में न्यू हनुमान गली नo 2 पर  क्षतिग्रस्त केबिल बदले जाने तक  कल गुरुवार को सुबह साढ़े दस से पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

इस दौरान उन्होंने उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है।

Share To:

Post A Comment: