जनपद अलीगढ़:  मरम्मत कार्य के चलते पांच दिन नहीं खुलेगा महारावल स्टेशन के मध्य  फाटक संख्या 110,

रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 जनवरी की सुबह साढ़े सात बजे पच्चीस जनवरी की शाम सात बजे तक वार्षिक मरम्मत कार्य किया जाएगा। जिसके चलते समय अवधि में यातायात आरोबी 111 जेल पुल से किया जायेगा। तथा कार्य पूर्ण   न होने की स्थिति में रेलवे फाटक बंद होने की अवधि आगे भी बढ़ा दी जाएगी। इस फाटक के बंद होना से नगर वासियों को अब बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

Share To:

Post A Comment: