जिलाधिकारी संजीव रंजन 

अलीगढ़ : यूपी सरकार ने देर रात गुरुवार को तीन दर्जन भर आईoएoसo अधिकारियों के इधर से उधर ट्रांसफर किए है।जिस में डीम विशाखा जी को अलीगढ़ से हटाकर उन्हें इसी पद पर लखनऊ भेजा गया है, उनके स्थान पर जिलाधिकारी संजीव रंजन जी,जनपद प्रतापगढ़ को नव तैनाती जनपद अलीगढ़ में दी गई है। 

 इस दौरान जनपद वासियों ने  नवागत जिलाधिकारी संजीव रंजन जी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं।

Share To:

Post A Comment: