अलीगढ़: थाना कोतवाली हरदुआगंज क्षेत्र के ग्राम बैरामगढ़ी में एक महिला ने दहेज उत्पीड़न को लेकर पति को छोड़,  सास सहित पांच लोगों के खिलाफ इलाका पुलिस में रिपोर्ट कराई है।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बैरामगढ़ी निवासी ज्योति पत्नी कुलदीप पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके विवाह के बाद सास ससुर द्वारा दहेज की मांग करते हुए मानसिक उत्पीड़न व प्रताड़ित किया गया। परंतु कई साल तक पीड़िता के बच्चे नहीं हुए तो ससुरालिजन उसकी हत्या की साजिश रचने लगे तथा घर में बिजली करंट का नंगा तार लगा दिया गया। इससे भी इनके मंसूबे कामयाब नहीं हुए तो इन्होंने स्कूटी के ब्रेक फैल कर दिए। जहर देकर मारने का प्रयास किया। इन घटनाओं में पति के सहयोग से जान बचाने की बात कहते हुए। सास अंगूरी देवी, जेठानी निशा,जेठ मुकेश व मनोज,आशीष को नामजद किया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर नामजदों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Share To:

Post A Comment: