जनपद अलीगढ़: थाना देहलीगेट पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पांच लोगो को जुआ खेलते हुए पकड़ा,कब्जे से 12 दो सौ बाइस रुपये व ताश के पत्ते बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी रामेंद्र शुक्ला को मुखबिर से अवैध जुआ का फड़ डाल कर खेलने की सूचना मिल रही थी। इसी के चलते थाना प्रभारी ने मैके पर एक टीम गठित की। एसआई निर्मल कुमार,उप निरीक्षक/ यूoटीo अनूप कुमार द्विवेदी, लैपर्ड (34) कास्टेबल टिंकू कुमार व बिट्टू कुमार के साथ मुखबिर के बताए स्थान कैलाश गली बाईपास हरियल बाबा की बगीची के अंदर शनिदेव बाबा के मंदिर के पास शनिवार को लगभग दस बजे छपा मार कर पांच लोगो को पकड़ा है। पकड़े गए लोगो ने पुलिस पूछ तास में अपने नाम व पते इस प्रकार मोo साजिद पुत्र साबिर निवासी हड्डी गोदाम थाना कोतवाली नगर, दूसरा मुजाहिद पुत्र मोoशाहिद निवासी मकदूम नगर थाना कोतवाली नगर,3 सलमान पुत्र साबिर निवासी मजहर की कोठी थाना रोरावर,4 आकिल पुत्र मोo जमील,अरबाज पुत्र आकिल निवासीगण झलकारी नगर एडीए कलोनी थाना देहली गेट, बताए है। जामा तलाशी के दौरान इनके पास बारह हजार दो सौ रुपए और फड़ से एक 52 पत्ते की तास की गड्डी भी बरामद की है।
इधर थाना प्रभारी ने यह भी बताया की पुलिस टीम को देख कर भागने लगे थे। जिन्हे पुलिस बल व घेरा बंदी कर पकड़ लिया है। इनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए सभी अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।
Post A Comment: