अलीगढ़ :थाना देहलीगेट पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर खैर रोड कब्रिस्तान से दो अभियुक्तों को एक किलो दो सौ ग्राम अवैध नशीले पदार्थ गाँजा के साथ गिरफ्तार कर,भेजे जेल

प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन जनवरी को लगभग पौने ग्यारह बजे के उपरांत नगर कोतवाली प्रथम सीओ मयंक पाठक के दिशा निर्देश मैं देहली गेट प्रभारी रामेंद्र शुक्ला मय पुलिस बल के  संदिधग्द व्यक्ति व वाहन चेकिंग कर रहे थे। खैर रोड कब्रिस्तान के पास से दो अभियुक्त को पकड़ा है। पुलिस पूंछ तास में पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम हरीश पुत्र वसीम निवासी एडीए कलोनी मुहम्मद की झुग्गी थाना देहली गेट, अल्मास पुत्र अकरम  निवासी जंगल गढ़ी बाहर वाली मस्जिद थाना देहली गेट बताया है। जामा तलाशी लेने पर हरीश के पास से  650 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा। दूसरा अल्मास के पास  से अवैध नशीला गांजा बरामद किया है। 

इस दौरान पुलिस ने दोनो अभियुक्तों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए शनिवार को जिला कारागार भेज दिया है।

Share To:

Post A Comment: