अलीगढ़ / प्रयागराज: में चल रहे महाकुंभ मेला क्षेत्र में आज रविवार की दोपहर भीषण आग लग गई। तुलसी मार्ग पर पास सेक्टर 19 के रेलवे पुल के नीचे गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में अचानक आग लग गई परंतु देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया,
आग लगने के बाद सिलेंंडरों के फटने से आग एक से दूसरे शिविरो के टेंटो में फैल गई।
इस दौरान देखते ही देखते आग ने दर्जनों टेंटों को जला कर खाक कर दिया।
यहां रखा गृहस्थी का सामान भी जलकर स्वाह हो गया।
जानकारी के मुताबिक बताया कि पुल के ऊपर से ट्रेन भी चल रही थी। आग के बाद मची भगदड़ में एक व्यक्ति घायल भी हो गया है। तथा छोटा सिलेंडर फटने से आग की घटना बातई जा रही है।
विशेष सूत्रों ने बताया जा रहा है कि सेक्टर 19 में गीता प्रेस, निर्मल बाबा और हनुमान सेवा समिता का शिविर था। गीता प्रेस वाले शिविर में अचानक आग लगी। पता चला कि सिलेंडर लीक होने से आग लगी। सभी रेस्क्यू दल पहुंच गए। एनडीआरएफ भी मौके पर आ गई। शिविर के अंदर से लगातार हल्के हल्के विस्फोट की आवाजें आती रहीं। मौके पर एंबुलेंस भी बुला ली गई। मुख्य अग्निशमन शिविर से चार बड़ी फायर बिग्रेड और आठ बुलेट भी रवाना की गई है। मीडिया सेंटर से दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी रवाना की
इस घटना कोई जनहानि नहीं हुई है। इधर डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि अफवाहों पर ध्यान न दें। परंतु आग पर काबू पा लिया है। प्रयागराज में ही मौजूद सीएम योगी ने भी आग पर संज्ञान लिया और अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाने और राहत कार्य में लगने का आदेश दिया। खुद मुख्यमंत्री भी मौके पर पहुंच गए हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दूरभाष पर सीएम योगी से घटना की जानकारी ली है। इस उन्होंने घटना पर खेद जताया है।
फिलाल मामला शांत है। दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू।
Post A Comment: