अलीगढ़ : थाना देहली गेट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ईदगाह रोड के पास से एक सटोरिया को खाई बाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया
जानकारी के अनुसार एसआई निर्मल कुमार, हमराह लैपर्ड (34) कास्टेबल आदेश कुमार, पीआरडी नवीन के साथ रविवार की रात्रि 9 बजे थाने से गस्त व शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र एडीए अकबरी लॉज के पास पहुंचे थे। तभी एक मुखबिर ने आकर बताया कि एक व्यक्ति मदरसा ईदगाह रोड के पास सट्टे की खाई बाड़ी कर रहा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर लगभग साढ़े 11 के उक्त स्थान पर दविश दे कर उक्त आरोपी को पकड़ लिया। तथा दूसरा अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में कामयाब रहा। पुलिस पूंछ तास में आरोपी ने अपना नाम भोला उर्फ किताबुल पुत्र फेरूल निवासी मोहम्मद की झुग्गी एडीए कलोनी थाना देहली गेट बताया है। जामा तलाशी लेने पर उसके पास से 840 रुपए व सट्टे की पर्चियां बरामद हुई हैं।
इधर थाना प्रभारी निरीक्षक रामेद्र शुक्ला ने बताया है कि आरोपी को सट्टा करते गिरफ्तार किया है, उक्त के खिलाफ न्यायलय में पेश कर ने की कार्रवाई की जा रही है।
Post A Comment: