जनपद अलीगढ़: गोंडा थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कारहला दहेज के भूखे भेड़ियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया है, पुत्रियों को छीन लिया
प्राप्त समाचार के अनुसार कृष्णा पुत्री घनश्याम ने बताया कि माता पिता ने उसकी शादी 2018 में सोनीपत ( हरियाडा) के थाना राई ग्राम असवरपुर निवासी पवन उर्फ मोनू पुत्र राजवीर सिंह के साथ दान दहेज देकर की थी। परंतु शादी के बाद से पति अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए आए दिन मारपीट करते है। जबकि पीड़िता पर इस दौरान दो पुत्रियों को भी जन्म दिया है। उपरोक्त ने 26 दिसंबर को फिर मारपीट की। तथा एक जनवरी को पिता आए तो उनके सामने भी पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया, और दोनो पुत्रियों को भी जबरन छीन लिया। इस घटना की पीड़िता ने पति के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है।
Post A Comment: