अलीगढ़/ उत्तर प्रदेश लखनऊ: पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के नाम से इंस्टेग्राम फर्जी आईडी बनाने वाले आरोपी को साइबर टीम ने सहारनपुर से पकड़ लिया है।
उससे एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बताया कि पकड़े गए आरोपी ने डीजीपी की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाने के साथ ही क्यूआर के जरिए, राजिस्थान के अजमेर रोड पर हुआ एलपीजी टैंकर ब्लास्ट हादसे के पीड़ितो की मदद के नाम पर लोगो से ठगी की थी।
इधर साइबर क्राइम थाना प्रभारी बृजेश यादव ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी अमित कुमार सहारनपुर के नागल क्षेत्र के साधारण सर का निवासी है। इस मामले में साइबर क्राइम थाने में तैनात एसआई गुलाम हुसैन की तहरीर पर 30 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
Post A Comment: