अलीगढ़: अवर अभियंता किशन स्वरूप ने बताया कि गुलर विधुत उपकेंद्र के फीडर गुलर रोड से जुड़े क्षेत्र गली नंबर एक गुलर रोड  नाले के पास महेश चाबी के निकट स्थापित 400 केवीoए ट्रांसफार्मर पर (आरडीएसएस) के तहत कार्य किया जाएगा। के जिसके चलते   मंगलवार की सुबह 9 बजे से शाम छह बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 

इस दौरान उन्होंने कहा है कि  बिजली उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है।

Share To:

Post A Comment: