जनपद अलीगढ़: थाना कोतवाली अकराबाद क्षेत्र के ग्राम पान खानी में बिजली की री चैकिंग करने पर टीम ने चार को चोरी करते पकड़ा है। रिपोर्ट दर्ज

जानकारी के अनुसार सोमवार को विधुत उपकेंद्र कोछोड़ के अवर अभियंता सुनील कुमार ने अपने अधीन कर्मियो के साथ बकाए पर काटे घरेलू बिजली कनैक्शन की री चैकिंग करने ग्राम पान खानी मै पहुंच कर चार लोगो को बिना बिल जमा किए बिजली जोड़ कर चोरी करते पकड़े, भगवान सिंह, बंटी,नारायण हरि,गुड्डू सिंह, इस दौरान अवर अभियंता ने सभी के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 136 के तहत बिजली चोरी थाने में दर्ज कराई है।

Share To:

Post A Comment: