अज्ञात बाइक चोर
अलीगढ़: थाना बन्ना देवी क्षेत्र के जिला मलखान सिंह अस्पताल से एक व्यक्ति की चोर बाइक चोरी कर रफूचक्कर हो गए
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता भूरी पत्नी मोहम्मद शहीद अली निवासी मुल्लापाड़ा भुजपुरा थाना कोतवाली नगर,पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह रविवार समय लगभग साढ़े 11 बजे अपनी मोटर साइकिल हीरो स्पेंडर से मलखान सिंह अस्पताल दवा लेने अपने भाई के साथ गई थीं।
तथा अस्पताल परिसर में खड़ी कर दवा लेने गई, परंतु वापिस लौट कर आई तो देखा कि बाइक संख्या यूपी 81BY 8916 गायब थी। पीड़िता ने इधर उधर काफी तलाश किया मगर वह नहीं मिली ,इससे ऐसा प्रतीक होता हैं कि अज्ञात चोर बाइक को चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर। जांच शुरू कर दी है।
Post A Comment: