जनपद अलीगढ़ : शनिवार 4 जनवरी, हाथरस अड्डा विधुत उपकेंद्र से संबंधित अचल फीडर पर लकड़ी की ताल वाले क्षेत्र अचलताल,व पन्नागंज से जुड़े मोहल्लों मै आर डीoएसoएसo योजना के तहत,जर्जर केबिल बदलने के दौरान शनिवार की सुबह 11 से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद रहेगी।

यह जानकारी सहायक अभियंता ( तकनीकी ) संदीप कुमार ने दी है। उन्होंने यह भी बताया है कि स्मार्ट सिटी के चलते इस तरह के कार्य आगे भी जारी रहेंगे।

Share To:

Post A Comment: