जनपद अलीगढ़: कस्बा मडराक थाना कोतवाली क्षेत्र की चौकी इंचार्ज संग पुलिस कर्मी ने उम्रदराज व्यक्ति से अभद्रता व गालीगलौज की है। इस मामले की शिकायत पीड़ित ने एसएसपी से की है।

मडराक क्षेत्र के ग्राम भकरोला निवासी कप्तान सिंह पुत्र टीकम सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को डाक के माध्यम भेजे गए शिकायती पत्र में लिखा है कि 14 जनवरी को ग्राम आसना चौकी इंचार्ज व सिपाही जीप चालक ग्राम में आए थे। दारोगा ने उनसे ग्राम के लोगों के बारे पूछा तो बता दिया था। परंतु दारोगा से इसका कारण पूछा तो वह आग बबूला हो गया,तथा उनसे गालीगलौज करते हुए झूठे मुकदमे फंसा कर जेल भेज देने की धमकी दे डाली। ओर उन्हें अपमानित किया, इससे इनका मन नहीं भरा तो जीप चालक सिपाही ने बुजुर्ग से अभद्रता कर गालीगलौज कर दी। 

एसएसपी संजीव सुमन ने पीड़ित बुजुर्ग की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

Share To:

Post A Comment: