जनपद अलीगढ़: कस्बा अकराबाद थाना कोतवाली पुलिस संग सर्विलांस टीम ने मुखबिर की खास सूचना पर तीन चोरों को ग्राम खेड़ा नारायण सिंह के पास से पकड़े है, बिजली ट्रांसफार्मर का सामान व इंजन के पार्ट्स एवं चोरी में प्रयुक्त गाड़ी बरामद करने में सफलता हासिल की है।
इधर सीओ बरला गर्वित सिंह ने जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि 25 जनवरी को चोरी करने का प्रयास किया था। तथा पुलिस ने जांच की तो तीन के नाम सामने आए जिन्हें तत्काल गिरफ्तार पूछताछ की गई।
उक्त लोगों ने स्वीकार किया कि गैंग में आधा दर्जन लोग हैं,जो बिजली ट्रांसफर व इंजन पम्प ट्रॉलियों से पार्ट्स चोरी करते हैं। पकड़े गए आरोपियों में गुफरान पुत्र नवाब खां निवासी जलालपुर थाना रोरावर, लियाकत पुत्र जमालुद्दीन निवासी जलालपुर थाना रोरावर, ख्यालीराम उर्फ किलो गिजरोली थाना पाली मुकिपुर के है। वहीं वही उनके तीन अन्य साथी आर्य पुत्र गुलशेर निवासी ऊंटगिर हरदुआगंज शालू व हाशिम पुत्रगण फिरोज निवासी पहासू जनपद बुलंदशहर भागने में सफल रहे।
Post A Comment: